Thursday, 24 October 2013
Thursday, 3 October 2013
Saturday, 21 September 2013
कालेज के लिए युवाओं को एकजुट होकर करना होगा संघर्ष : चौहान
सरकारी मशीनरी के सिर ठीकरा फोड़ना काफी नहीं
कालेज के लिए युवाओं को एकजुट होकर करना होगा संघर्ष : चौहान
असंध।
सरकारी मशीनरी की ढिलाइ और बेरुखी के लिए केवल सरकारी अमले के सिर पर
ठीकरा फोड़ने से काम नहीं चलेगा। आमजन और खासकर युवकों को अपने अधिकारों और
कर्तव्यों का एहसास करते हुये जनता के हकों की पहरेदारी का काम संभालना
होगा। नागरिक जागरूक होंगे तो किसी भी सरकारी विभाग या सत्ता प्रतिष्ठान के
उनकी अनदेखी करना संभव नहीं होगा। जनाधिकार चेतना मंच के संयोजक और प्रो.
वीरेद्र सिंह चौहान ने नगर के युवाओं से रूबरू होते हुये यह टिप्पणी की।
मंच द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्म के डेढ़ सौवें वर्ष के उपलक्ष्य में
चलायी जा रही मुहिम के तहत हुये इस आयोजन में असंध में सरकारी कालेज के
निर्माण में आ रही बाधाओं से लेकर शहर की बदहाल सड़कों के कारण बेहाल हुये
जनजीवन पर भी चर्चा हुई।
प्रो.चौहान ने कहा कि असंध में सरकारी कालेज की
स्थापना हो , यह यहाँ के लोगो का अधिकार हैं। मगर आमजन जब तक केवल
राजनेताओं के भरोसे बैठे रहेंगे कुछ हासिल नहीं होगा । इस हक को हासिल करने
के लिए संघर्ष करना होगा । और इस संघर्ष की कमान युवा पीढ़ी को संभालनी
होगी जिसका अपना भविष्य दांव पर हैं।
कार्यक्रम में मौजूद युवकों से प्रो. चौहान ने पूछा
कि क्या दिलों में अधिकारों की प्राप्ति के लिए दर्द जगाए बिना हाथ पर हाथ
रख कर बैठने से कुछ हासिल होगा ? उन्होने कहा कि यदि ऐसा होता तो असंध में
सरकारी कालेज कभी का बन गया होता।
प्रो. चौहान ने कहा कि इस से ज्यादा खेद कि बात भला
क्या होगी कि सौ से अधिक पंचायतें , नगर पालिका, दर्जनों सामाजिक संस्थाएं ,
ज़्यादातर राजनीतिक दल और बार असोसियेशन तक एक सुर में ये हक मांग रहे हैं,
मगर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होने कहा कि कालेज आंदोलन के लिए अब
युवाओं को आगे आना होगा।
उन्होने इलाके के सभी सामाजिक ओ राजनीतिक संगठनों में
सक्रिय युवाओं का आवाहन किया कि कुछ समय के लिए अन्य सभी मामलों में अपने
मतभेदों को दरकिनार कर इस मामले पर एकजुट हो जाएँ। सब अपने अपने संगठनों कि
और से राज्य सरकार को खत लिख कर सत्ताधीशों के दरवाजे पर दस्तक दें।
उन्होने कहा कि 23 सितंबर को असंध में नौजवानों की एक सभा का आयोजन किया
जाएगा जिसमे हरियाणा शहीदी दिवस पर बलिदानी पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने
के बाद कालेज के लिए भावी संघर्ष की व्यापक रणनीति तैयार की जाएगी।
सभा में मनोज कौशिक,एडवोकेट नरेंद्र शर्मा , मंदीप
राणा, अंकुश ,अजय कुमार , जोगिंदर सिंह खिजरबाद ,हरभजन सिंह मल्होत्रा ,
राजेन्द्र अरड़ाना , अश्वनी , गुरदीप नरूला व अमित कुमार आदि भी मौजूद थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)