Tuesday, 30 April 2013
Friday, 26 April 2013
हम क्या चाहते हैं ?
- हमारी दिली तमन्ना है कि असंध विधान सभा क्षेत्र के हर गाँव-मोहल्ले के लोग अपने अधिकारों और दायित्वों को लेकर सजग और सक्रिय हों।
- छोटे-बड़े सरकारी कामों के लिए आम आदमी को अनावश्यक धक्के न खाने पडें।
- क्षेत्र में शिक्षा तंत्र बेहतर बने।
- विकास के लिए आने वाले धन का पूरी तरह सदुपयोग हो।
- इलाके के विकास की प्रक्रिया में नागरिकों का प्रत्यक्ष दखल ग्राम सभाओं के माध्यम से हो।
- पंचायती राज संस्थाएं मजबूत हों।
- ग्रामीण अंचल में स्वरोजगार के अवसर पैदा हों।
- सरकारी अमला आम आदमी के मददगार की भूमिका अदा करे और सच्चे अर्थों में जनसेवक बनकर काम करे।
- उपरोक्त तमाम विषयों पर योजनाबद्ध तरीके से काम करने और जहाँ आवश्यक हो प्रभावशाली दस्तक देने के लिए हर गाँव में नौजवानों की ऐसी निष्ठावान टोलियाँ कड़ी हों जिनके तेज से सरकारी मशीनरी में घुस चुके नाकारा और भ्रष्ट तत्वों के पसीने छूट जाएँ। युवा शक्ति को संगठित कर उसे सन्मार्ग पर प्रेरित करते हुए हम यह लक्ष्य हासिल करना चाहते है।
Subscribe to:
Posts (Atom)