निर्माण कार्यों की मंथर गति ने घोट डाला है लोगों का दम : प्रो. चौहान
कभी भी फूट सकता है सब्र का पैमाना
असंध। शहर में विकास कार्यों की मंथर गति के कारण नागरिक का जीवन बहुत कष्टमय हो चला है। पहले सीवरेज डालने की दो बरस से अधि· चली दर्दना· प्रकरिया ने लोगों का जीना मुहाल किए रखा। अब करनाल रोड़ के निर्माण के नाम पर लोगों को धूल और गड्ढों का उपहार दे·र ठेकेदार और संबंधित विभाग के अफसरान लंबी तान कर सो रहे हैं। इसके चलते आमजन के आक र ोश का पारा सातवें आसमान पर पंहुच चुका है। जनाधिका र चेतना मंच के अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र सिंह चौहान ने आज करनाल रोड़ पर दूकानदारों के साथ इस मसले पर संवाद के बाद ए· पत्रकार वार्ता में यह टिप्पणी की । वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी नरेंद्र शर्माके साथ पत्रकारों से रूबरू हुए प्रो. चौहान ने कहा कि विका स कार्यों के कारण सड़को की तोडफ़ोड़ होना स्वाभावि· है मगर निर्माण कार्यों को बरसों और महीनों तक लटकाया जाना आम लोगों को उत्पीडऩ है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों या ठेकेदारों को दंडित कि या जाना चाहिए। प्रो. चौहान ने कहा कि करनाल रोड़ के निर्माण के लिए सड़को को कई कई इंच खोद डाला गया है। इस खुदाई को हुए करीबन महीना हो गया। ठेकेदार और विभागीय अधिकारी लोगों की परवाह करते और मुस्तैद होते तो अब तक सड़क बन कर तैयार हो गई होती। प्रो. चौहान ने कहा की टूटी और खुदी हुई सड़के के कारण इसके दोनों ओर के दूकानदारों और रिहायशी इमारतों में रहने व काम करने वालों की नाक में दम आया हुआ है। अनेक लोग दमा के शिकार हो रहे हैं।
प्रो. चौहान और नरेंद्र शर्मा ने कहा की सीवरेज डालने के काम के दौरान करीब दो बरस से इसी प्रकार की दुर्गति शहर के दूसरे इलाको के बासिंदे भी झेल रहे हैं। उन्होंने कहा की प्रशासन अब भी नहीं जागा और जल्द सड़के बनाने के काम को पूरा नहीं किया गया तो मजबूरन आमजन को सड़को पर उतरना होगा। सरकारी कॉलेज के निर्माण के मामले में पूछे गए ए· सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंच ने ग्राम पंचायतों, बार एसोसिएशन, दर्जनों सामाजिक संस्थाओं और नगर पालिका सदस्यों की भावनाएं सांसद डा. अरविंद शर्मा , रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तक पंहुचाई हैं। मगर इस दिशा में अब तक किसी प्रगति के कोई संकेत नहीं हैं। उन्होंने कहा की इस संबंध में जिले के दौरे पर आए दीपेंद्र सिंह हुड्डा को नए सिरे से एक ज्ञापन गत दिवस गोंदर में सौंपा गया। चौहान ने कहा की ऐसा प्रतीत होता है कि इलाके के लोगों को इसके लिए आंदोलन की राह पकडऩी होगी। जयसिंहपुरा में आईटीआई भवन के निर्माण का काम प्रारंभ न होने पर भी उन्होंने चिंता प्रकट की । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की जनाधिकार चेतना मंच लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के काम में जुटा हैं। इस काम में जुटने के लिए नौजवानों को स्वामी विवाक्नंद के जीवन से प्रेरणा लेकर संघर्षरत होने का आवाहन किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में मंच के जिला संयोज· मंदीप सिंह और अंकुश राणा भी मौजूद थे।
कभी भी फूट सकता है सब्र का पैमाना
असंध। शहर में विकास कार्यों की मंथर गति के कारण नागरिक का जीवन बहुत कष्टमय हो चला है। पहले सीवरेज डालने की दो बरस से अधि· चली दर्दना· प्रकरिया ने लोगों का जीना मुहाल किए रखा। अब करनाल रोड़ के निर्माण के नाम पर लोगों को धूल और गड्ढों का उपहार दे·र ठेकेदार और संबंधित विभाग के अफसरान लंबी तान कर सो रहे हैं। इसके चलते आमजन के आक र ोश का पारा सातवें आसमान पर पंहुच चुका है। जनाधिका र चेतना मंच के अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र सिंह चौहान ने आज करनाल रोड़ पर दूकानदारों के साथ इस मसले पर संवाद के बाद ए· पत्रकार वार्ता में यह टिप्पणी की । वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी नरेंद्र शर्माके साथ पत्रकारों से रूबरू हुए प्रो. चौहान ने कहा कि विका स कार्यों के कारण सड़को की तोडफ़ोड़ होना स्वाभावि· है मगर निर्माण कार्यों को बरसों और महीनों तक लटकाया जाना आम लोगों को उत्पीडऩ है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों या ठेकेदारों को दंडित कि या जाना चाहिए। प्रो. चौहान ने कहा कि करनाल रोड़ के निर्माण के लिए सड़को को कई कई इंच खोद डाला गया है। इस खुदाई को हुए करीबन महीना हो गया। ठेकेदार और विभागीय अधिकारी लोगों की परवाह करते और मुस्तैद होते तो अब तक सड़क बन कर तैयार हो गई होती। प्रो. चौहान ने कहा की टूटी और खुदी हुई सड़के के कारण इसके दोनों ओर के दूकानदारों और रिहायशी इमारतों में रहने व काम करने वालों की नाक में दम आया हुआ है। अनेक लोग दमा के शिकार हो रहे हैं।
प्रो. चौहान और नरेंद्र शर्मा ने कहा की सीवरेज डालने के काम के दौरान करीब दो बरस से इसी प्रकार की दुर्गति शहर के दूसरे इलाको के बासिंदे भी झेल रहे हैं। उन्होंने कहा की प्रशासन अब भी नहीं जागा और जल्द सड़के बनाने के काम को पूरा नहीं किया गया तो मजबूरन आमजन को सड़को पर उतरना होगा। सरकारी कॉलेज के निर्माण के मामले में पूछे गए ए· सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंच ने ग्राम पंचायतों, बार एसोसिएशन, दर्जनों सामाजिक संस्थाओं और नगर पालिका सदस्यों की भावनाएं सांसद डा. अरविंद शर्मा , रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तक पंहुचाई हैं। मगर इस दिशा में अब तक किसी प्रगति के कोई संकेत नहीं हैं। उन्होंने कहा की इस संबंध में जिले के दौरे पर आए दीपेंद्र सिंह हुड्डा को नए सिरे से एक ज्ञापन गत दिवस गोंदर में सौंपा गया। चौहान ने कहा की ऐसा प्रतीत होता है कि इलाके के लोगों को इसके लिए आंदोलन की राह पकडऩी होगी। जयसिंहपुरा में आईटीआई भवन के निर्माण का काम प्रारंभ न होने पर भी उन्होंने चिंता प्रकट की । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की जनाधिकार चेतना मंच लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के काम में जुटा हैं। इस काम में जुटने के लिए नौजवानों को स्वामी विवाक्नंद के जीवन से प्रेरणा लेकर संघर्षरत होने का आवाहन किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में मंच के जिला संयोज· मंदीप सिंह और अंकुश राणा भी मौजूद थे।