रीना चौधरी/अंकुश राणा
असंध। सुनील कुमार कहते हैं कि उनके कार्यकाल में और स्थानीय विधायक के सहयोग के कारण असंध को सीवरेज का तोहफा मिला है। इसका करीब पिचासी प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। सीवरेज डलने के दौरान टूटी गलियों व सड़कों को जनस्वास्थ्य विभाग से मिलने वाले पैसे और पालिका के अपने फंड से साथ साथ ठीक किया जा रहा है। सामुदायिक केंद्रों के निर्माण को भी वे अपने कार्यकाल की उपलबिधयों में शुमार करते हैं।
पालिका अध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद सफाई व्यवस्था को ठीक करने के लिए खास प्रयास किए हैं। अब ठेकेदार के तीस कर्मचारी नगर की सफाई व्यवस्था को संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें अभी सुधार की काफी गुंजाइश है मगर पहले की तुलना में स्थिति काफी सुधरी है। कस्बे को सुंदर बनाने के लिए वे मुख्य मार्गों पर बड़ी लाइटें लगावाने और जल्द से जल्द बड़ा पार्क बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हैं। सुनील कुमार के अनुसार पार्क के लिए बहुत जल्द राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेज कर विशेष अनुदान मांगा जाएगा। उनका कहना है कि ऐसे कामों पर अधिक धन व्यय होता है और राज्य सरकार के अनुदान के बिना उन्हें सिरे चढ़ाना संभव नहीं।
एक सवाल के जवाब में पालिका अध्यक्ष ने कहा कि असंध में गरमी के मौसम में भी पीने के पानी की किगत अमूमन नहीं होती। जन स्वास्थ्य विभाग पिछले कई माह से पुरानी पतली पाइपों के स्थान पर अधिक व्यास की पाइपें लगाने के काम में जुटा है। यह काम पूरा होने पर पानी की आपूर्ति में और सुधार आएगा। असंध में सरकारी कालेज की स्थापना के सवाल पर पालिका अध्यक्ष दावा करते हैं कि विधायक जिले राम शर्मा इसके लिए प्रयासरत हैं और जल्द असंध को यह तोहफा भी मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि जय सिंह पुर में आईटीआई का निर्माण कार्य भी जल्द प्रारंभ होने जा रहा है। उनका दावा है कि चूंकि वे साधारण परिवार से तागुक रखते हैं, इसलिए आम आदकी की समस्याओं को बखूबी समझते हैं। अपने मौजूदा कार्यकाल को बतौर अध्यक्ष वे एक यादगार कार्यकाल बनाने के इच्छुक हैं।
असंध नगर पालिका के अध्यक्ष सुनील कुमार का कहना है कि असंध को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए वे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे। शहर में सीवरेज डलने और सड़कों व गलियों के निर्माण का काम जोरों पर है। बहुत जल्द यह पूरा हो जाएगा और इसके साथ ही धूल-मिट्टी व गड्ढ़ों की समस्या भी दूर हो जाएगी। साप्ताहिक जन सरोकार से विशेष बातचीत में सुनील कुमार ने दावा किया कि असंध नगर पालिका के पास विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई किगत नहीं है। चालू वित्त वर्ष का बजट लगभग पचास लाख रूपये का है। विधायक जिले राम शर्मा के प्रयासों से विकास के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार से पर्याप्त अनुदान मिला है।
असंध। सुनील कुमार कहते हैं कि उनके कार्यकाल में और स्थानीय विधायक के सहयोग के कारण असंध को सीवरेज का तोहफा मिला है। इसका करीब पिचासी प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। सीवरेज डलने के दौरान टूटी गलियों व सड़कों को जनस्वास्थ्य विभाग से मिलने वाले पैसे और पालिका के अपने फंड से साथ साथ ठीक किया जा रहा है। सामुदायिक केंद्रों के निर्माण को भी वे अपने कार्यकाल की उपलबिधयों में शुमार करते हैं।
पालिका अध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद सफाई व्यवस्था को ठीक करने के लिए खास प्रयास किए हैं। अब ठेकेदार के तीस कर्मचारी नगर की सफाई व्यवस्था को संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें अभी सुधार की काफी गुंजाइश है मगर पहले की तुलना में स्थिति काफी सुधरी है। कस्बे को सुंदर बनाने के लिए वे मुख्य मार्गों पर बड़ी लाइटें लगावाने और जल्द से जल्द बड़ा पार्क बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हैं। सुनील कुमार के अनुसार पार्क के लिए बहुत जल्द राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेज कर विशेष अनुदान मांगा जाएगा। उनका कहना है कि ऐसे कामों पर अधिक धन व्यय होता है और राज्य सरकार के अनुदान के बिना उन्हें सिरे चढ़ाना संभव नहीं।
एक सवाल के जवाब में पालिका अध्यक्ष ने कहा कि असंध में गरमी के मौसम में भी पीने के पानी की किगत अमूमन नहीं होती। जन स्वास्थ्य विभाग पिछले कई माह से पुरानी पतली पाइपों के स्थान पर अधिक व्यास की पाइपें लगाने के काम में जुटा है। यह काम पूरा होने पर पानी की आपूर्ति में और सुधार आएगा। असंध में सरकारी कालेज की स्थापना के सवाल पर पालिका अध्यक्ष दावा करते हैं कि विधायक जिले राम शर्मा इसके लिए प्रयासरत हैं और जल्द असंध को यह तोहफा भी मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि जय सिंह पुर में आईटीआई का निर्माण कार्य भी जल्द प्रारंभ होने जा रहा है। उनका दावा है कि चूंकि वे साधारण परिवार से तागुक रखते हैं, इसलिए आम आदकी की समस्याओं को बखूबी समझते हैं। अपने मौजूदा कार्यकाल को बतौर अध्यक्ष वे एक यादगार कार्यकाल बनाने के इच्छुक हैं।
असंध नगर पालिका के अध्यक्ष सुनील कुमार का कहना है कि असंध को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए वे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे। शहर में सीवरेज डलने और सड़कों व गलियों के निर्माण का काम जोरों पर है। बहुत जल्द यह पूरा हो जाएगा और इसके साथ ही धूल-मिट्टी व गड्ढ़ों की समस्या भी दूर हो जाएगी। साप्ताहिक जन सरोकार से विशेष बातचीत में सुनील कुमार ने दावा किया कि असंध नगर पालिका के पास विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई किगत नहीं है। चालू वित्त वर्ष का बजट लगभग पचास लाख रूपये का है। विधायक जिले राम शर्मा के प्रयासों से विकास के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार से पर्याप्त अनुदान मिला है।