असंध के एकमात्र पोर्टल पर आपका स्वागत है. ...Join 'College for Assandh Campaign'. .....

Tuesday, 7 May 2013

धरोहर का स्मरण .....अमर उजाला से साभार

पृथ्वीराज चौहान के किले का भ्रमण 
तत्परता कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चे पहुंचे, जानकारियां जुटाईं
अमर उजाला ब्यूरो
तरावड़ी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को कक्षा तत्परता कार्यक्रम के तहत इतिहास के विद्यार्थियों ने तरावड़ी स्थित पृथ्वीराज चौहान के ऐतिहासिक किले और शीशगंज गुरुद्वारे का भ्रमण किया। प्रधानाचार्य संतोष बैरागी की अध्यक्षता में सभी बच्चे पृथ्वीराज चौहान केे ऐतिहासिक किले में पहुंचे और किले के बारे में रोचक जानकारियां हासिल कीं। छात्र-छात्राओं को संतोष बैरागी ने मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच हुए युद्ध के बारे में भी जानकारी दी।
अध्यापक अनीता सिंह और सूमा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि तरावड़ी शहर का जिक्र अकसर इतिहास के पन्नों में आता हैं। उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज चौहान का यह ऐतिहासिक किला शहर में 800 वर्ष पुराना है। इसके अलावा बच्चों को शीशगंज गुरुद्वारे का भी भ्रमण कराया गया। गुरुद्वारे में सभी बच्चों ने माथा टेका और मन्नत मांगी। इस मौके पर दिव्या, गायत्री, सोनिया, सूमा, अनीता के अलावा अन्य अध्यापक के साथ-साथ सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।